समिति की बैठक में कई प्रस्ताव लाये गये
मैक्लुस्कीगंज . मैक्लुस्कीगंज के लपरा पंचायत भवन में ग्राम जल स्वच्छता समिति की बैठक हुई. बैठक में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बिछाई जाने वाली पाइप लाइन को बढ़ कर एक किमी तक करने का प्रस्ताव रखा गया. विकास नगर के लिए अलग से जलापूर्ति का प्रस्ताव लाया गया. इसके अलावा जानकारी दी गयी कि […]
मैक्लुस्कीगंज . मैक्लुस्कीगंज के लपरा पंचायत भवन में ग्राम जल स्वच्छता समिति की बैठक हुई. बैठक में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बिछाई जाने वाली पाइप लाइन को बढ़ कर एक किमी तक करने का प्रस्ताव रखा गया. विकास नगर के लिए अलग से जलापूर्ति का प्रस्ताव लाया गया. इसके अलावा जानकारी दी गयी कि जलापूर्ति का मासिक बिल प्रत्येक माह कीएक से पांच तारीख तक जल सहिया द्वारा लिया जायेगा. बैठक में कनीय अभियंता रमेश सिंह,जल सहिया रंजना गिरि, रामविलास गोप, शैलेंद्र गिरि, अमित कुमार, शकीब अंसारी, ज्ञानचंद साहू, सुरेश कुमार गुप्ता, मो अजीज, अभिषेक कुमार, प्रेमदीप, सत्यनारायण सिंह, ओमप्रकाश गिरि, कैलाश अग्रवाल, सुबोध कुमार, संदीप राजदान, सीताराम प्रजापति, रोहित राम, सुनील कुमार गिरि, मंदीप यादव, नवीन गिरि व राजेश प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे. अध्यक्षता मुखिया पुतुल देवी ने की.