गैस सब्सिडी छोड़ने के लिए निकली गिव इट अप साइकिल रैली (आवश्यक, तसवीर टैक पर है)

रांची : आम लोगों से भी घरेलू गैस सब्सिडी छोड़ने का आग्रह करने के लिए शनिवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) के देवी गैस सर्विस द्वारा कांके रोड में गिव इट अप साइकिल रैली निकाली गयी. सुबह आठ बजे इस रैली को आइओसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश सरोज, उप क्षेत्रीय प्रबंधक हरीश दीपक व फील्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 6:04 PM

रांची : आम लोगों से भी घरेलू गैस सब्सिडी छोड़ने का आग्रह करने के लिए शनिवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) के देवी गैस सर्विस द्वारा कांके रोड में गिव इट अप साइकिल रैली निकाली गयी. सुबह आठ बजे इस रैली को आइओसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश सरोज, उप क्षेत्रीय प्रबंधक हरीश दीपक व फील्ड ऑफिसर रीना कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. देवी गैस सर्विस के संचालक वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रैली पूरे क्षेत्र में लोगों से गरीबों के हक में गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील की गयी. इस रैली में बरियातू इंडेन के रूपेश कुमार सहित कई लोग शामिल थे.