बीमा में इ-कॉमर्स को बढ़ावा देंगी समितियां
नयी दिल्ली. बीमा क्षेत्र के नियामक बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने दो समितियांे का गठन किया है. ये समितियां बीमा क्षेत्र में इ-कॉमर्स को प्रोत्साहन के उपाय सुझायेंगी, जिससे बीमा पहुंच बढायी जा सके और वित्तीय समावेश के लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ायी जा सके. इरडा ने कहा कि दोनांे समितियांे में […]
नयी दिल्ली. बीमा क्षेत्र के नियामक बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने दो समितियांे का गठन किया है. ये समितियां बीमा क्षेत्र में इ-कॉमर्स को प्रोत्साहन के उपाय सुझायेंगी, जिससे बीमा पहुंच बढायी जा सके और वित्तीय समावेश के लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ायी जा सके. इरडा ने कहा कि दोनांे समितियांे में पांच-पांच सदस्य होंगे और ये चार सप्ताह मंे सिफारिशांे के साथ रिपोर्ट को अंतिम रूप देंगी. नियामक ने कहा कि इ-कॉमर्स ने दुनिया भर मंे कारोबार के तरीके को बदल दिया है. ऑनलाइन उत्पाद की सुगमता व सुविधा से खरीदारी ने दुनिया भर मंे उत्पादांे की बिक्री के तरीके मंे बड़ा बदलाव ला दिया है.