मारपीट के दो आरोपी जेल भेजे गये
मांडऱ थाना क्षेत्र के बहेराटोली गांव में मारपीट के एक मामले मंे पुलिस ने अजमुद्दीन अंसारी व रमजान अंसारी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है़ दोनों इसी गांव के रहने वाले हैं़ ज्ञात हो कि मामूली विवाद को लेकर गुरुवार को मारपीट की एक घटना मे यहां एक ही परिवार के सबीना […]
मांडऱ थाना क्षेत्र के बहेराटोली गांव में मारपीट के एक मामले मंे पुलिस ने अजमुद्दीन अंसारी व रमजान अंसारी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है़ दोनों इसी गांव के रहने वाले हैं़ ज्ञात हो कि मामूली विवाद को लेकर गुरुवार को मारपीट की एक घटना मे यहां एक ही परिवार के सबीना खातून व शाहिद अंसारी घायल हो गये थे. इधर, ब्रांबे के निकट निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से लूट के मामले में संलिप्त होने के आरोप मे पुलिस ने परवेज खान को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है़ वह नगजुवा के गढ़ाडीह का रहने वाला है़