profilePicture

अंचलों में अवैध खनन रोकें : उपायुक्त

(तसवीर ट्रैक पर है)मुख्य संवाददाता, रांची जिला अंतर्गत सभी अंचल के अधिकारियों को उपायुक्त मनोज कुमार ने विभिन्न प्रखंडों के हलके में चल रहे अवैध खनन की सूची बनाने का निर्देश दिया. साथ ही सूची डीएमओ को उपलब्ध कराने तथा छापेमारी कर अवैध खनन रोकने का निर्देश दिया. उपायुक्त शनिवार को राजस्व विभाग की समीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 8:04 PM

(तसवीर ट्रैक पर है)मुख्य संवाददाता, रांची जिला अंतर्गत सभी अंचल के अधिकारियों को उपायुक्त मनोज कुमार ने विभिन्न प्रखंडों के हलके में चल रहे अवैध खनन की सूची बनाने का निर्देश दिया. साथ ही सूची डीएमओ को उपलब्ध कराने तथा छापेमारी कर अवैध खनन रोकने का निर्देश दिया. उपायुक्त शनिवार को राजस्व विभाग की समीक्षा कर रहे थे. उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने कार्यालय का निरीक्षण कर कार्यालय रिकार्ड दुरुस्त करें. बैठक में अंचलाधिकारियों ने दो-दो कंप्यूटर ऑपरेटर की मांग की. इस पर उपायुक्त ने विभाग को लिखने का निर्देश अपर समाहर्ता को दिया. उपायुक्त ने कहा कि कार्यालय में यदि झारनेट काम नहीं कर रहा है, तो डोंगल का प्रयोग कर कार्य का निष्पादन करें. सीपी ग्राम एवं जन संवाद मामलों का दो-तीन दिनों में अनिवार्य रूप से निष्पादन करने का निर्देश दिया. सामाजिक सुरक्षा के तहत सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पेंशनधारियों का यूआइडीएआइ 20 जुलाई तक जमा कर लें. बैठक में अपर समाहर्ता शैलेंद्र लाल, भूमि सुधार उप समाहर्ता संजय कुमार सहित सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version