सानिया को मदद की अपील

फोटो … ट्रैक पर संवाददाता : रांची 11 वर्षीय सानिया को सिकिलसेल बीमारी है. सानिया को अक्सर दौरा पड़ता है. उसके इलाज में बहुत पैसे खर्च हो जाते हैं. डॉक्टरोंे ने उसे वेलौर ले जाने की सलाह दी है. सानिया की मां ने बताया कि यदि उसका इलाज जल्द नहीं हुआ तो उसकी मृत्यु भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 8:04 PM

फोटो … ट्रैक पर संवाददाता : रांची 11 वर्षीय सानिया को सिकिलसेल बीमारी है. सानिया को अक्सर दौरा पड़ता है. उसके इलाज में बहुत पैसे खर्च हो जाते हैं. डॉक्टरोंे ने उसे वेलौर ले जाने की सलाह दी है. सानिया की मां ने बताया कि यदि उसका इलाज जल्द नहीं हुआ तो उसकी मृत्यु भी हो सकती है. सानिया के पिता की मृत्यु हो चुकी है. सानिया की मां ने सहयोग की अपील की है.ताकि जल्द से जल्द वेलौर जा कर सानिया का इलाज करवा सके. सहयोग राशि देने के लिए इच्छुक फोन नंबर 7250110868 पर संपर्क कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version