सेल में बाल शिक्षा केंद्र का उदघाटन

फोटो : ट्रैक पर है रांची : सेल में नव निर्मित स्कूल बाल शिक्षा केंद्र का उदघाटन सेल के महाप्रबंधक एमके बर्मन तथा महिला समाज की बीना माथुर और अरुंधती झा ने शनिवार को किया. स्कूल का संचालन इस्पात महिला समाज द्वारा किया जाता है. स्कूल में गरीब व असहाय बच्चों को शिक्षा दी जाती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 8:04 PM

फोटो : ट्रैक पर है रांची : सेल में नव निर्मित स्कूल बाल शिक्षा केंद्र का उदघाटन सेल के महाप्रबंधक एमके बर्मन तथा महिला समाज की बीना माथुर और अरुंधती झा ने शनिवार को किया. स्कूल का संचालन इस्पात महिला समाज द्वारा किया जाता है. स्कूल में गरीब व असहाय बच्चों को शिक्षा दी जाती है. इस अवसर पर बच्चों के बीच बैग व पुस्तकों का वितरण किया. सेल सेटेलाइट कॉलोनी में चल रहे इस स्कूल में पांच कक्षाएं हो गयी हैं. यह सेल के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व शाखा द्वारा वित्त प्रदत्त है. यहां आसपास के बस्तियों के बच्चे नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण करते हैं. कार्यक्रम का संचालन महिला समाज की सचिव प्रीति गुप्ता ने किया. इस अवसर पर आरडीसीआइएस व सेल के वरीय अधिकारी व यूनियन प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version