यौन शोषण का आरोप, आरोपी गिरफ्तार
तमाड़ . थाना क्षेत्र के बबईकुंडी गांव की एक युवती पूनम (बदला नाम) ने अपनी बहन के देवर पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी बसंत मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि बसंत मुंडा सोपोदा तिरूलडीह थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. उसकी मुलाकात पूनम से […]
तमाड़ . थाना क्षेत्र के बबईकुंडी गांव की एक युवती पूनम (बदला नाम) ने अपनी बहन के देवर पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी बसंत मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि बसंत मुंडा सोपोदा तिरूलडीह थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. उसकी मुलाकात पूनम से गांव में एक शादी समारोह में हुई थी. दोनों में दोस्ती हुई, फिर दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे. आरोप है कि इसी क्रम में बसंत ने उसका यौन शोषण किया. यह सिलसिला करीब दो साल तक जारी रहा. पूनम जब भी उससे शादी करने को कहती, बसंत टाल जाता. थक हार कर पूनम पुलिस की शरण में गयी. तमाड़ थाना पुलिस ने दोनों को बुलाया और दोनों को शादी कर लेने का सुझाव दिया, लेकिन बसंत इसे मानने को तैयार नहीं था. इसके बाद मामला दर्ज कर बसंत को जेल भेज दिया गया.