लोहरदगा विस उपचुनाव को लेकर लॉबिंग प्रारंभ

कुड़ू (लोहरदगा). निवर्तमान विधायक कमल किशोर भगत के 22 वर्ष पुराने मामले में सात साल की मजा होने के कारण विधायिकी समाप्त होने से खाली हुए लोहरदगा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की उल्टी गिनती प्रारंभ होने से पहले ही पार्टी के संभावित प्रत्याशियों की लॉबिंग तेज हो गयी है. मात खाये प्रत्याशी बूथवार तैयारी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 9:04 PM

कुड़ू (लोहरदगा). निवर्तमान विधायक कमल किशोर भगत के 22 वर्ष पुराने मामले में सात साल की मजा होने के कारण विधायिकी समाप्त होने से खाली हुए लोहरदगा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की उल्टी गिनती प्रारंभ होने से पहले ही पार्टी के संभावित प्रत्याशियों की लॉबिंग तेज हो गयी है. मात खाये प्रत्याशी बूथवार तैयारी में लग गये हैं. रुठे कार्यकर्ताओं को मनाने का खेल प्रारंभ हो गया है. संभावित प्रत्याशी क्षेत्र का दौरा कर जनता का दुख-दर्द समझने लगे हैं. विधानसभा चुनाव में काफी नजदीकी मुकाबले में मात खाने के बाद राष्ट्रीय पारी के प्रत्याशी मतदाताओं की नब्ज टटोलने के साथ जिस क्षेत्र से हारे थे उस क्षेत्र में ज्यादा मेहनत कर रहे हैं. उस क्षेत्र के प्रबुद्धजनों से लगातार संपर्क बनाये हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version