आजसू कार्यकर्ताओं ने कमल को प्रत्याशी बनाने की मांग की

कुड़ू (लोहरदगा). लोहरदगा विस सीट पर होनेवाले उपचुनाव को लेकर शनिवार को आजसू केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के रांची स्थित आवास पर आजसू कुड़ू प्रखंड समिति, लोहरदगा जिला समिति की बैठक हुई. जिला के सभी प्रखंड समिति से केंद्रीय अध्यक्ष ने बारी-बारी से सलाह लिया. आजसू के निवर्तमान विधायक कमल किशोर भगत को सजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 9:04 PM

कुड़ू (लोहरदगा). लोहरदगा विस सीट पर होनेवाले उपचुनाव को लेकर शनिवार को आजसू केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के रांची स्थित आवास पर आजसू कुड़ू प्रखंड समिति, लोहरदगा जिला समिति की बैठक हुई. जिला के सभी प्रखंड समिति से केंद्रीय अध्यक्ष ने बारी-बारी से सलाह लिया. आजसू के निवर्तमान विधायक कमल किशोर भगत को सजा होने के बाद विधायिकी समाप्त होने के बाद चर्चा की गयी. कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि कमल किशोर भगत को राजनीतिक साजिश का शिकार बनाया गया है. यदि लोहरदगा की जनता को संदेश देना है. आजसू का पताका लहराना है तो कमल किशोर भगत पर लगे आरोप एवं सजा को ऊपरी अदालत में चुनौती देते हुए बाइज्जत बरी कराया जाये एवं उन्हें ही लोहरदगा सीट पर प्रत्याशी बनाया जाये. श्री भगत के प्रत्याशी होने पर कार्यकर्ता दोगुने उत्साह के साथ क्षेत्र में काम करेंगे एवं विजय हासिल करेंगे. केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं के भावना का ख्याल रखा जायेगा. कमल किशोर भगत पार्टी का प्रत्याशी हों, इसके लिए पूरी पार्टी प्रयासरत है. लोहरदगा सीट आजसू की सीटिंग सीट है. आजसू के तमाम विधायकों, मंत्री की साख दावं पर है. पूरी पार्टी पूरी ईमानदारी के साथ उपचुनाव में उतरेगी एवं कार्यकर्ताओं का मनोबल नहीं गिरने दिया जायेगा. बैठक में केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन हसन, केंद्रीय सचिव लाल गुड्डूनाथ शाहदेव, मुन्ना अग्रवाल, मो शकील, जावेद खान, परमेश्वर महतो, रमेश बैठा, प्रदीप ठाकुर, अभिषेक कुमार, राजू गुप्ता, सलीम पांडू, प्रखंड अध्यक्ष कलीम खान समेत जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष महिला समिति, जिला समिति के पदाधिकारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version