लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कथित रूप से बिगड़ती कानून-व्यवस्था, बिजली की कीमतों बढ़ोतरी तथा अखिलेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ शनिवार को राज्य के भाजपा के लगभग 46 सांसदों ने विधान भवन के सामने 24 घंटे का धरना दिया. प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा, अखिलेश सरकार भाजपा सांसदों की अनदेखी कर रही है और अधिकारी उनके द्वारा उठाये गये जनहित के मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रहे. अखिलेश सरकार के सत्तारूढ़ होने के बाद से कानून एवं व्यवस्था की स्थिति लगातार खराब हुई है और महिला उत्पीड़न, लूट, हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं रोज की बात हो गयी हैं. वाजपेयी ने आगे की रणनीति रविवार को तय की जायेगी. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 80 में से 71 लोकसभा सीटे भाजपा के कब्जे में है. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत 14 सांसद केंद्र सरकार में मंत्री हैं.
उप्र के 46 भाजपा सांसदों ने दिया धरना
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कथित रूप से बिगड़ती कानून-व्यवस्था, बिजली की कीमतों बढ़ोतरी तथा अखिलेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ शनिवार को राज्य के भाजपा के लगभग 46 सांसदों ने विधान भवन के सामने 24 घंटे का धरना दिया. प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा, अखिलेश सरकार भाजपा सांसदों की अनदेखी कर रही है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement