वीएस तोमर के खिलाफ वारंट जारी

रांची. जेएम राजीव रंजन की अदालत ने युवती के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने के मामले में निम्स यूनीवर्सिटी जयपुर के डायरेक्टर डॉ वीएस तोमर के खिलाफ वारंट जारी किया है. उनके खिलाफ चुटिया थाना में मामला दर्ज किया गया था. डॉ तोमर पर उन्हीं के कॉलेज में पढ़ने वाली एक युवती ने 23 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 10:04 PM

रांची. जेएम राजीव रंजन की अदालत ने युवती के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने के मामले में निम्स यूनीवर्सिटी जयपुर के डायरेक्टर डॉ वीएस तोमर के खिलाफ वारंट जारी किया है. उनके खिलाफ चुटिया थाना में मामला दर्ज किया गया था. डॉ तोमर पर उन्हीं के कॉलेज में पढ़ने वाली एक युवती ने 23 अगस्त 2014 को छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था. यह घटना रांची में चुटिया थाना स्थित एक होटल में घटी थी. घटना के बाद युवती ने कॉलेज छोड़ दिया था. डॉ तोमर को गिरफ्तार करने के लिए रांची पुलिस जयपुर भी गयी थी, पर तोमर गिरफ्तार नहीं किये जा सके. पुलिस ने डॉ तोमर को अपना पक्ष रखने के लिए रांची बुलाया, हालांकि वे नहीं आये. डॉ तोमर ने अपने वकील के माध्यम से अपना पक्ष रखा था.