चांडिल-पुरुलिया रेल मार्ग सामान्य

रांची. चांडिल-पुरुलिया सेक्शन में रेल यातायात देर शाम सामान्य हो गयी. इस मार्ग पर मालगाड़ी पटरी से उतर जाने के कारण रेल सेवा अस्त-व्यस्त हो गयी थी. इस घटना के कारण सुबह में रांची से हावड़ा के लिए खुली इंटरसिटी एक्सप्रेस मुरी से ही वापस आ गयी थी. वहीं हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द कर दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 11:04 PM

रांची. चांडिल-पुरुलिया सेक्शन में रेल यातायात देर शाम सामान्य हो गयी. इस मार्ग पर मालगाड़ी पटरी से उतर जाने के कारण रेल सेवा अस्त-व्यस्त हो गयी थी. इस घटना के कारण सुबह में रांची से हावड़ा के लिए खुली इंटरसिटी एक्सप्रेस मुरी से ही वापस आ गयी थी. वहीं हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द कर दी गयी थी. इसके अलावा टाटानगर-हटिया पैसेंजर को भी रद्द कर दिया गया था. हटिया-टाटानगर पैसेंजर मूरी तक गयी और मूरी से पैसेंजर स्पेशल बन कर वापस आ गयी.

Next Article

Exit mobile version