पुलिस चालक की बेटी से गैंग रेप
वरीय संवाददाता, धनबाद पुलिस चालक की बेटी रीता (काल्पनिक नाम) के साथ शनिवार को शहर के एक होटल में गैंग रेप किया गया. रीता रांची से आयी थी. धनबाद स्टेशन पर उतरते ही दो बदमाश उसे झांसा देकर निकट के एक होटल में ले गये और कमरा बुक करा कर बारी-बारी से दुराचार किया. लड़की […]
वरीय संवाददाता, धनबाद पुलिस चालक की बेटी रीता (काल्पनिक नाम) के साथ शनिवार को शहर के एक होटल में गैंग रेप किया गया. रीता रांची से आयी थी. धनबाद स्टेशन पर उतरते ही दो बदमाश उसे झांसा देकर निकट के एक होटल में ले गये और कमरा बुक करा कर बारी-बारी से दुराचार किया. लड़की अनुसूचित जनजाति की है. बाद में एक आरोपी को लोगों ने पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया. दूसरे की तलाश की जा रही है. पकड़ा गया आरोपी अपना नाम शशांक शेखर पांडेय (26) बता रहा है. उसका कहना है कि वह गिरिडीह जिले के देवरी ब्लॉक में जनसवेक है. वह मूल रूप से मधुपुर बढुई का रहने वाला है. रेप में शामिल शशांक का दोस्त अरुण कापड़ी फरार है. पीडि़ता का मेडिकल कराया गया है.