बोलेरो की चपेट में आने युवक घायल, हंगामा
फोटो सुनील गुप्ता देंगे बोलेरो ले जाने का विरोध करने पर महिलाओं से धक्का- मुक्की रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर गेट नंबर एक समीप बोलेरो गाड़ी की चपेट में आने से एक 16 वर्षीय युवक संजय कुमार शनिवार की रात नौ बजे घायल हो गया. संजय कुमार कडरू इमली कोच्च का रहने वाला […]
फोटो सुनील गुप्ता देंगे बोलेरो ले जाने का विरोध करने पर महिलाओं से धक्का- मुक्की रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर गेट नंबर एक समीप बोलेरो गाड़ी की चपेट में आने से एक 16 वर्षीय युवक संजय कुमार शनिवार की रात नौ बजे घायल हो गया. संजय कुमार कडरू इमली कोच्च का रहने वाला है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बोलेरो सहित चालक को घेर लिया. चालक की पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने घायल संजय को इलाज के लिए गुरुनानक अस्पताल में भरती कराया है. घटना के बाद पुलिस क्रेन मंगवा कर बोलेरो हटाने लगी. जब इसका विरोध महिला और पुरुष करने लगे. तब पुलिस ने महिलाओं के साथ धक्का मुक्की की. इस घटना के विरोध में और इलाज के लिए खर्च की मांग को लेकर स्थानीय लोग सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. हंगामा की सूचना मिलते ही एसएसपी ने वहां अतिरिक्त पुलिस बल के साथ हटिया डीएसपी को भेजा. संजय के परिजनों को इलाज का खर्च देने के आश्वासन के बाद 11.30 बजे जाम हटा