स्थानीय नीति को लेकर 20 से प्रमंडल स्तरीय धरना प्रदर्शन
रांची : आदिवासी मूलवासी समन्वय समिति की विस्तारित बैठक शनिवार को अतिथि पैलेस में हुई, जिसमें स्थानीय नीति की मांग के समर्थन में प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रमों की घोषणा की गयी. तय किया गया कि 20 जुलाई को हजारीबाग (उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल), 28 को दुमका (संथाल परगना), पांच अगस्त को चाईबासा (कोल्हान), 12 अगस्त को पलामू […]
रांची : आदिवासी मूलवासी समन्वय समिति की विस्तारित बैठक शनिवार को अतिथि पैलेस में हुई, जिसमें स्थानीय नीति की मांग के समर्थन में प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रमों की घोषणा की गयी. तय किया गया कि 20 जुलाई को हजारीबाग (उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल), 28 को दुमका (संथाल परगना), पांच अगस्त को चाईबासा (कोल्हान), 12 अगस्त को पलामू (पलामू प्रमंडल) और 20 अगस्त को राजभवन के समक्ष धरना – प्रदर्शन किया जायेगा. इस बीच 24 जुलाई को मेकॉन में संकल्प सभा भी होगी.
मुख्य संयोजक राजू महतो व प्रवक्ता प्रेमशाही मुंडा ने कहा कि राज्य में आदिवासी व मूलवासियों को उनके संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए आंदोलन चलायेंगे. राज्य के तमाम सामाजिक संगठनों के बीच समन्वय स्थापित कर मुख्यमंत्री व तमाम राजनैतिक दलों को स्थानीय नीति तय करने के लिए बाध्य किया जायेगा.
बैठक की अध्यक्षता बाबूभाई विद्रोही ने की. इसमें सरजन हंसदा, अरुण महतो, अरुण कुमार, मो हाकिम, अनथन लकड़ा, रामदेव लोहरा, संजय सेबेस्टियन, कृष्णा पंडित, रवि पीटर, विरेंद्र जयसवाल, तपन कुमार पांडेय, संजीव वर्मा व अन्य मौजूद थे.