उपभोक्ताओं के सत्यापन का कार्य शीघ्र करें

रांची : खाद्य आपूर्ति सचिव विनय कुमार चौबे ने दक्षिण प्रमंडल के सभी उपायुक्तों को खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत लाये जाने वाले उपभोक्ताओं के सत्यापन का कार्य तेजी से निष्पादित करने का निर्देश दिया है. सत्यापन के साथ-साथ प्रत्येक जिले में अंकीकरण का भी कार्य 20 जुलाई 2015 तक तथा 15 जुलाई तक उपलब्ध डाटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 6:12 AM
रांची : खाद्य आपूर्ति सचिव विनय कुमार चौबे ने दक्षिण प्रमंडल के सभी उपायुक्तों को खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत लाये जाने वाले उपभोक्ताओं के सत्यापन का कार्य तेजी से निष्पादित करने का निर्देश दिया है.
सत्यापन के साथ-साथ प्रत्येक जिले में अंकीकरण का भी कार्य 20 जुलाई 2015 तक तथा 15 जुलाई तक उपलब्ध डाटा के सत्यापन के पश्चात नये प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी कर उन्हें जोड़ने का निर्देश दिया. श्री चौबे शनिवार को रांची समाहरणालय में खाद्य सुरक्षा अधिनियम को ससमय लागू किये जाने के लिए प्रमंडलीय स्तरीय समीक्षा कर रहे थे.
समावेशी प्रक्रिया के तहत आने वाले परिवारों को 25 जुलाई तक जोड़ने का सुझाव दिया. प्रमंडल के सभी जिलों में 12 जुलाई को विशेष कैंप का आयोजन कर समावेशन का कार्य किया जाना है. बैठक में रांची, खूंटी, लोहरदगा, गुमला के उपायुक्त व सभी जिलों के आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version