Advertisement
शादी के बहाने युवती से दुष्कर्म के आरोपी को भेजा गया जेल
रांची : सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने शादी के बहाने युवती को अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार युवक रंधीर वर्मा को शनिवार को जेल भेज दिया. रंधीर किशोरगंज रोड नंबर नौ का रहने वाला है. उसके खिलाफ पिछले 18 जून को पीड़ित युवती ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. युवती […]
रांची : सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने शादी के बहाने युवती को अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार युवक रंधीर वर्मा को शनिवार को जेल भेज दिया. रंधीर किशोरगंज रोड नंबर नौ का रहने वाला है. उसके खिलाफ पिछले 18 जून को पीड़ित युवती ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. युवती का आरोप था कि पड़ोस में रहने वाले रणधीर वर्मा से उसकी जान-पहचान थी.
इस वजह से रंधीर युवती को झूठ बोल कर वर्ष 2013 अप्रैल माह में टैगोर हिल के समीप उसे अपने एक दोस्त से मिलवाने का बहाना बना कर लेकर गया. लेकिन दोस्त से नहीं मिलवा कर अपने फ्लैट में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया. घटना के दूसरे दिन रंधीर फिर से युवती के घर पहुंचा और कहा कि जहां चलने के लिए बोलते हैं चलो. इसके बाद मोरहाबादी स्थित एक घर ले जाकर युवती से शादी करने का वादा कर उसके साथ फिर दुष्कर्म किया.
जब युवती गर्भवती हो गयी, तब गर्भपात भी कराया गया. युवती को जब इस बात की जानकारी मिली कि रंधीर किसी दूसरे से शादी करने वाला है, तब पिछले जून माह में वह सुखदेवनगर थाना पहुंची. इसके बाद रंधीर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement