रांची : टाटा फर्टिलाइजर लिमिटेड में उप-प्रबंधक के पद पर कार्यरत दिलीप कुमार सिंह (56) तीन जुलाई की अहले सुबह से लापता हैं. जसीडीह जीआरपी थाना में उनके सहयोगी कर्मचारी गोविंद कुमार मिश्र ने सनहा दर्ज कराया है. वे देवघर से रांची कंपनी की बैठक में भाग लेने के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस से आ रहे थे. दो जुलाई को वे जसीडीह से दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस से चले थे. पुलिस को उनके मोबाइल का अंतिम लोकेशन (तीन जुलाई की सुबह 3.28 बजे) नामकुम में मिला है.
वे इंटरसिटी एक्सप्रेस के बी-ए कोच में बर्थ संख्या-50 पर यात्र कर रहे थे. दिलीप कुमार सिंह का परिवार बरियातू थाना क्षेत्र के चेशायर होम रोड स्थित इंदिरा पैलेस में रहता है. उनकी पत्नी ने बताया कि वे रांची आ रहे थे, इसकी जानकारी परिवार के लोगों को नहीं थी. तीन जुलाई को जब मीटिंग में शामिल नहीं हुए, तब शाम में कंपनी के लोगों ने पहले देवघर में पता किया. फिर उन्हें फोन कर दिलीप कुमार सिंह के बारे में जानकारी मांगी. जब उनके द्वारा बताया गया कि वे यहां नहीं आये हैं, तब कंपनी के लोगों ने खोजबीन शुरू की.
एसएसपी से भेंट की : दिलीप कुमार सिंह की पत्नी ने शनिवार को एसएसपी प्रभात कुमार से मिल कर पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर रांची पुलिस ने भी दिलीप कुमार सिंह की तालाश शुरू कर दी है.हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है.