रांची : रांची और आसपास के इलाके में अगले दो दिनों के बाद भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. बारिश के साथ-साथ बादल भी गरजेंगे. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पांच जुलाई को कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. यही स्थिति छह जुलाई को भी रहेगी.
छह जुलाई की रात से या फिर सात जुलाई से अगले तीन दिन तक बारिश होने की संभावना है. इधर शनिवार को रांची का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. शाम में कहीं-कहीं बारिश हुई. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है.