महिला ड्राइवर जल्द सरकारी वाहन चलायेंगी
एजेंसियां, नयी दिल्लीनयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की ओर से प्रशिक्षित महिला चालक जल्द ही सरकारी वाहन चलाती देखी जा सकती हैं क्योंकि नगर निकाय की ओर से तैयार इस प्रस्ताव पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. एनडीएमसी ने इसी साल मार्च में अपने अधिकार क्षेत्र चाले इलाके में महिला […]
एजेंसियां, नयी दिल्लीनयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की ओर से प्रशिक्षित महिला चालक जल्द ही सरकारी वाहन चलाती देखी जा सकती हैं क्योंकि नगर निकाय की ओर से तैयार इस प्रस्ताव पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. एनडीएमसी ने इसी साल मार्च में अपने अधिकार क्षेत्र चाले इलाके में महिला कैब सेवा ‘शक्ति’ की शुरुआत की थी. नगर निकाय की ओर से संचालित तकनीकी संस्थान से महिला चालकों की भर्ती किये जाने का प्रस्ताव दिया गया था.एनडीएमसी के इलाकों से बाहर इस योजना का विस्तार करने को लेकर परिषद ने हाल ही में केंद्र से इस कदम के सिलसिले में सहयोग मांगा था. इसके बाद महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने केंद्र के सभी विभागों को लिख कर इस विचार को बढावा देने के लिए कहा. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव की ओर से जारी पत्र में कहा गया है, ‘अगर आपका मंत्रालय..विभाग यह स्पष्ट करते हुए वाहनों की आपूर्ति की मांग करता है कि ये वाहन आंशिक रूप से अथवा पूरी तरह महिला चालकों द्वारा परिचालित हों, तो इससे काफी मदद मिलेगी.’ एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘परिषद को अब तक छत्तीसगढ़ भवन, मध्य प्रदेश भवन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, पर्यटन विभाग और डाक विभाग से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है.’ मौजूदा समय में 40 से अधिक महिलाओं को परिषद के तकनीकी संस्थान में प्रशिक्षित किया जा रहा है और जब उन्हें व्यावसायिक वाहन चालक का लाइसेंस मिल जायेगा तो वे काम पर लग जायेंगी.