हादसे की वजह बन सकते हैं सूखे पेड़…..ओके
फोटो :- खलारी. खलारी स्टेशन रोड़ में सड़क किनारे सूख चुके शीशम के दो पेड़ कभी भी हादसे की वजह बन सकते हैं. उक्त रास्ते से लोग खलारीबाजारटांड़ ,मैक्लुस्कीगंज खलारी रेलवे स्टेशन, टेंपो स्टैंड, बैंक ऑफ इंडिया की खलारी शाखा व एलआइसी कार्यालय आवागमन करते हैं. सूख चुके शीशम के पेड़ों को हटाने के लिए […]
फोटो :- खलारी. खलारी स्टेशन रोड़ में सड़क किनारे सूख चुके शीशम के दो पेड़ कभी भी हादसे की वजह बन सकते हैं. उक्त रास्ते से लोग खलारीबाजारटांड़ ,मैक्लुस्कीगंज खलारी रेलवे स्टेशन, टेंपो स्टैंड, बैंक ऑफ इंडिया की खलारी शाखा व एलआइसी कार्यालय आवागमन करते हैं. सूख चुके शीशम के पेड़ों को हटाने के लिए कई बार लोग वन विभाग व स्थानीय मुखिया से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक किसी ने पहल नहीं की. टेंपो एसोसिएशन खलारी के सदस्यों ने भी शीघ्र पेड़ को हटाने की गुहार लगायी है.