पाइपलाइन में दौड़ रही है बिजली….ओके
खलारी. रोहिणी परियोजना के पुरनाडीह कॉलोनी के ग्यारह नंबर लाइन के क्वार्टरों मेंं जलापूर्ति के लिए बिछायी गयी पाइपलाइन में पिछले कई दिनों से विद्युत करंट प्रवाहित हो रहा है. लोगों को नल खोलने के लिए सूखे कपड़े या प्लायर का सहारा लेना पड़ रहा है. श्रमिक नेता ध्वजाराम धोबी ने बताया कि सूचना दिये […]
खलारी. रोहिणी परियोजना के पुरनाडीह कॉलोनी के ग्यारह नंबर लाइन के क्वार्टरों मेंं जलापूर्ति के लिए बिछायी गयी पाइपलाइन में पिछले कई दिनों से विद्युत करंट प्रवाहित हो रहा है. लोगों को नल खोलने के लिए सूखे कपड़े या प्लायर का सहारा लेना पड़ रहा है. श्रमिक नेता ध्वजाराम धोबी ने बताया कि सूचना दिये जाने के बावजूद प्रबंधन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. यदि ऐसी ही स्थिति रही तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.