हर विधायक के पास शौचालय के लिए 50 लाख
वरीय संवाददाता रांची विधायकों को मुख्यमंत्री विकास योजना से मिलने वाली राशि का कम से कम 50 फीसदी खर्च शौचालय निर्माण पर आवश्यक रूप से करना है. इस योजना के तहत विधायकों को एक करोड़ रु मिलते हैं. यानी विधायकों को शौचालय निर्माण पर कम से कम 50 लाख रु खर्च करने हैं. विधायकों को […]
वरीय संवाददाता रांची विधायकों को मुख्यमंत्री विकास योजना से मिलने वाली राशि का कम से कम 50 फीसदी खर्च शौचालय निर्माण पर आवश्यक रूप से करना है. इस योजना के तहत विधायकों को एक करोड़ रु मिलते हैं. यानी विधायकों को शौचालय निर्माण पर कम से कम 50 लाख रु खर्च करने हैं. विधायकों को विधायक योजना के तहत दो करोड़ तथा मुख्यमंत्री विकास योजना के तहत एक करोड़ रु मिलते हैं. मुख्यमंत्री विकास योजना के पैसे किन-किन योजनाओं खर्च किये जा सकते हैं, इसकी सूची भी योजना के प्रारूप में दर्ज है. इसमें शौचालय पर भी खर्च किये जाने का जिक्र है. पर उसमें यह तय नहीं था कि कोई विधायक शौचालय निर्माण पर कितना खर्च कर सकता है. प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण के आह्वान के बाद इसकी आवश्यकता महसूस की जाने लगी. इसके बाद ग्रामीण विकास विभाग ने संकल्प जारी कर उपरोक्त दिशा निर्देश जारी कर दिया है. कोताही करने वालों पर कार्रवाई : पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने दुमका की खुशबू के घर में शौचालय नहीं होने पर आत्महत्या कर लेने को दुखद व मर्माहत करने वाली घटना कहा है. उन्होंने विभागीय सचिव को निर्देश दिया है कि वह स्वच्छ भारत अभियान में कोताही बरतने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई करें. शौचालय निर्माण में गुणवत्ता का भी ख्याल रखने को कहा गया है.