पाक के उपन्यासकार अब्दुल्ला हुसैन का निधन

लाहौर.पाकिस्तान के जानेमाने उर्दू उपन्यासकार अब्दुल्ला हुसैन का यहां निधन हो गया जिन्होंने प्रसिद्ध किताब ‘उदास नस्लें’ लिखी थी. हुसैन 84 वर्ष के थे. वह पिछले एक साल से ब्लड कैंसर से पीडि़त थे और शुक्रवार को उनकी हालत बिगड़ गयी. उन्होंने शनिवार को अपने लाहौर स्थित घर पर आखिरी सांस ली. हुसैन का वास्तविक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 6:04 PM

लाहौर.पाकिस्तान के जानेमाने उर्दू उपन्यासकार अब्दुल्ला हुसैन का यहां निधन हो गया जिन्होंने प्रसिद्ध किताब ‘उदास नस्लें’ लिखी थी. हुसैन 84 वर्ष के थे. वह पिछले एक साल से ब्लड कैंसर से पीडि़त थे और शुक्रवार को उनकी हालत बिगड़ गयी. उन्होंने शनिवार को अपने लाहौर स्थित घर पर आखिरी सांस ली. हुसैन का वास्तविक नाम मोहम्मद खान था. उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं. उन्हें उर्दू साहित्य में श्रेष्ठ कृतियों में गिनी जाने वाली ‘उदास नस्लें’ के अलावा कुछ और मशहूर उपन्यासों तथा लघु कहानियों ‘फरेब और नशेब’ के लिए याद किया जायेगा. राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट किया और इसे राष्ट्र का नुकसान बताया. गुजरात में 14 अगस्त, 1931 को जन्मे हुसैन ने शहर के जमींदार कॉलेज से अपनी पढ़ाई की थी.

Next Article

Exit mobile version