नगरऊंटारी (गढ़वा). ठाकुर अनुकूलचंद्र के अनुयायियों ने शनिवार की संध्या प्राथमिक विद्यालय जोरमा के परिसर में सत्संग सह आनंद बाजार का भव्य आयोजन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ शंख ध्वनि व वंदे पुरुषोत्तम ध्वनि के साथ किया गया. इसके बाद संध्याकालीन प्रार्थना, सत्यानुशरण पाठ, नारी नीति पाठ, रामचरितमानस पाठ व भजन-कीर्तन किया गया. सत्संग का संचालन कर रहे ऋत्विक विजयनंदन सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि श्री ठाकुर हम सबों के जीवन के आधार हैं तथा वे सबों को बचाने तथा बढ़ने का मार्ग बताते हैं. उनके द्वारा प्रदत्त मंत्र के ग्रहण करने से जीवन सार्थक हो जाता है. मन में श्रद्धा-भक्ति तथा अन्य जीवों के प्रति प्रेम जागृत होता है. बरवाडीह से आये ऋत्विक डॉ कीर्ति सुंदरलाल ने अनेक भक्तिमूलक भजन प्रस्तुत किये. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाध्यापिका हेमवंती मिश्रा तथा शिक्षिका पूनम श्रीवास्तव का सराहनीय योगदान रहा. सत्संग में अनेक लोगों ने दीक्षा ग्रहण किया तथा सैकड़ों लोगों ने आनंद बाजार का महाप्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम में अरुण बिहारी, नंदकिशोर बैठा, शक्तिदास सिन्हा, सुजीत चौबे, सत्यव्रत बैठा, उपेंद्र श्रीवास्तव, रमा देवी, अनिता सिन्हा समेत अनेक गुरु भाई-बहन उपस्थित थे.
सत्संग सह आनंद बाजार का आयोजन
नगरऊंटारी (गढ़वा). ठाकुर अनुकूलचंद्र के अनुयायियों ने शनिवार की संध्या प्राथमिक विद्यालय जोरमा के परिसर में सत्संग सह आनंद बाजार का भव्य आयोजन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ शंख ध्वनि व वंदे पुरुषोत्तम ध्वनि के साथ किया गया. इसके बाद संध्याकालीन प्रार्थना, सत्यानुशरण पाठ, नारी नीति पाठ, रामचरितमानस पाठ व भजन-कीर्तन किया गया. सत्संग का संचालन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement