बरसात के मौसम में तालाब की खुदाई

फोटो (2) रात में खोदा गया तालाबइटखोरी. इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड में जल छाजन के तहत बनाये जा रहे तालाबों में अनियमितता बरती जा रही है. सरकारी नियमों की अनदेखी कर तालाब को खोदा जा रहा है. बरसात के मौसम में तालाब की खुदाई की जा रही है. कई जगह रात के समय में जेसीबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 7:04 PM

फोटो (2) रात में खोदा गया तालाबइटखोरी. इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड में जल छाजन के तहत बनाये जा रहे तालाबों में अनियमितता बरती जा रही है. सरकारी नियमों की अनदेखी कर तालाब को खोदा जा रहा है. बरसात के मौसम में तालाब की खुदाई की जा रही है. कई जगह रात के समय में जेसीबी मशीन का इस्तेमाल कर तालाब को खोदा जा रहा है. ज्ञात हो कि जल छाजन के तहत सभी पंचायतों में तालाब की खुदाई सहित अन्य काम किये जाने हैं. सरकारी निर्देशों के अनुसार 15 जून के बाद सभी कच्चा काम पर रोक है, लेकिन राशि की गड़बड़ी की मंशा से बरसात में काम कराया जा रहा है. क्या कहते हैं तकनीकी एक्सपर्टजल छाजन के तकनीकी एक्सपर्ट योगेंद्र महतो ने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है कि 15 जून के बाद तालाब का निर्माण होता है या नहीं, मेरे समझ से तालाब का निर्माण कभी भी हो सकता है. इस संबंध में चतरा के डीसी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी.

Next Article

Exit mobile version