कानून क्विज के विजयी प्रतिभागी सम्मानित
तसवीर : ट्रैक पर है रांची : बी फैक्ट्री आइआइएम अल्यूमनी संस्थान की ओर से आयोजित कानून क्विज के विजयी प्रतिभागियों को रविवार को सम्मानित किया गया. इंजीनियर भवन में आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक राहुल आनंद उपस्थित थे. प्रतियोगिता में पहला स्थान गुंजन,दूसरा किसलय व क्षितिज को तीसरा स्थान […]
तसवीर : ट्रैक पर है रांची : बी फैक्ट्री आइआइएम अल्यूमनी संस्थान की ओर से आयोजित कानून क्विज के विजयी प्रतिभागियों को रविवार को सम्मानित किया गया. इंजीनियर भवन में आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक राहुल आनंद उपस्थित थे. प्रतियोगिता में पहला स्थान गुंजन,दूसरा किसलय व क्षितिज को तीसरा स्थान मिला. कमलेश चौहान ने लॉ एज ए कैरियर पर व्याख्यान दी. प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूल के प्रतिभागी शामिल हुए. यह प्रतियोगिता कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, विवेकानंद विद्या मंदिर, टॉरियन वर्ल्ड सहित अन्य विद्यालयों में अलग-अलग तिथियों में हुई थी.