138 करोड़ के इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद बिकने का अनुमान

रांची: झारखंड में त्योहारों पर इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में जोरदार बिक्री का अनुमान है. बाजार जानकारों के अनुसार महंगे डॉलर के कारण बढ़ी कीमतों का खास असर बाजार पर नहीं दिख रहा है. झारखंड, बिहार जैसे बाजार में लोग त्योहारों पर खरीदारी करते हैं. इसके लिए सालभर बचत के अलावा नौकरीपेशा लोग बोनस को खर्च करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2013 7:11 AM

रांची: झारखंड में त्योहारों पर इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में जोरदार बिक्री का अनुमान है. बाजार जानकारों के अनुसार महंगे डॉलर के कारण बढ़ी कीमतों का खास असर बाजार पर नहीं दिख रहा है.

झारखंड, बिहार जैसे बाजार में लोग त्योहारों पर खरीदारी करते हैं. इसके लिए सालभर बचत के अलावा नौकरीपेशा लोग बोनस को खर्च करने का प्लान पहले से ही बना कर रखते हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में कलर टीवी, एलसीडी-एलक्ष्डी, होम थियेटर, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेब व एसी शामिल है. कलर टीवी का कारोबार लगातार घटा रहा है, वहीं एलसीडी व एलक्ष्डी का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है.

32 इंच एलसीडी-एलक्ष्डी की मांग
इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में इस बार सबसे ज्यादा मांग पैनल (एलसीडी, एलक्ष्डी व प्लाज्मा) की रहेगी. पिछले साल की तुलना में इसके कारोबार में 15 प्रतिशत तेजी का अनुमान है. इस साल राज्य में 35 हजार पैनल बिकने की उम्मीद कंपनियों को है. 32 इंच की एलसीडी-एलक्ष्डी की मांग इस बार सबसे ज्यादा होने की उम्मीद है. रंगीन टीवी भी 10 हजार इकाई बिकने की संभावना है. होम थियेटर के शौकिनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस बार सात हजार होम थियेटर बिकने की उम्मीद है. वाशिंग मशीन व रेफ्रिजरेटर की भी बिक्री में 20 प्रतिशत के इजाफे की संभावना जतायी जा रही है.

सालाना खरीदारी का मौका
जानकारों का मानना है कि त्योहारों के दौरान लोग खरीदारी करना न केवल शुभ मानते हैं, सालभर इसकी तैयारी भी करते हैं. खास कर मध्यवर्गीय परिवार इस खरीदारी के लिए पहले से प्लानिंग करते हैं. साल भर इसके लिए बचत करते हैं. यही कारण है कि त्योहारों में बाजार प्रभावित नहीं होते हैं. ज्यादातर कंपनियों में इसी दौरान बोनस दिया जाता है.

आसान किस्त के कारण मांग
लोगों को आसान किस्तों पर भी ये उत्पाद उपलब्ध हो रहे हैं, यह भी बड़ा कारण है कि इनकी बिक्री प्रभावित नहीं हो रही है. लोग 2000 रुपये मासिक किस्त देकर 30 हजार रुपये तक के उत्पाद अपने साथ ले जा सकते हैं. इसके लिए कोई ब्याज भी नहीं चुकाना होता है.

Next Article

Exit mobile version