डंपरों की टक्कर में दो घायल….ओके
तस्वीर-01 दुर्घटनाग्रस्त डंपरपिपरवार. पिपरवार खदान क्षेत्र के ट्रांस्पोर्टिंग मार्ग पर रविवार की शाम दो डंपरों (जेएच 01 बीके-0195 व जेएच 01 एइ-9923)के बीच भिड़ंत हो गयी. हादसे में दोनों डंपरों के चालक क्रमश: शंकर चौधरी व विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. बचरा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज […]
तस्वीर-01 दुर्घटनाग्रस्त डंपरपिपरवार. पिपरवार खदान क्षेत्र के ट्रांस्पोर्टिंग मार्ग पर रविवार की शाम दो डंपरों (जेएच 01 बीके-0195 व जेएच 01 एइ-9923)के बीच भिड़ंत हो गयी. हादसे में दोनों डंपरों के चालक क्रमश: शंकर चौधरी व विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. बचरा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. दोनों डंपर पिपरवार से केडी ओल्ड साइडिंग के बीच चलते हैं.