लक्ष्यम का एजुकेशन सेंटर महुआ टोली में
रांची. लक्ष्यम संस्था द्वारा रविवार को नामकुम महुआ टोली में एजुकेशन सेंटर की स्थापना की गयी. यहां बच्चों को शिक्षा, बालिकाओं के लिए प्रशिक्षण व महिलाओं के लिए स्वरोजगार से संबंधित कार्यक्रम चलाये जायेंगे. इसके बाद संस्था द्वारा पोखरटाली में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरीय आइएएस अधिकारी […]
रांची. लक्ष्यम संस्था द्वारा रविवार को नामकुम महुआ टोली में एजुकेशन सेंटर की स्थापना की गयी. यहां बच्चों को शिक्षा, बालिकाओं के लिए प्रशिक्षण व महिलाओं के लिए स्वरोजगार से संबंधित कार्यक्रम चलाये जायेंगे. इसके बाद संस्था द्वारा पोखरटाली में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरीय आइएएस अधिकारी सजल चक्रवर्ती शामिल हुए. इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष पूनम आनंद, स्वेतिमा सहाय, संयुक्ता देवी, शांति, इंदू, रजनी, बिमला समेत अन्य लोग उपस्थित थे.