मुखिया को मिला इएफएमएस का प्रशिक्षण..ओके
कांके. डिजिटल इंडिया वीक के तहत कांके प्रखंड मुख्यालय मंे पंचायत सेवकों और मुखिया को इएफएमएस का प्रशिक्षण दिया गया. बीडीओ गौतम प्रसाद साहू ने बताया कि इएफएमएस पद्घति से होनेवाला मनरेगा भुगतान पूरी तरह पारदर्शी होगा. गलत भुगतान की संभावना नहीं होगी. इएफएमएस प्रशिक्षण प्रखंड कंप्यूटर सहायक सुमन प्रताप गांगुली ने दिया. मौके पर […]
कांके. डिजिटल इंडिया वीक के तहत कांके प्रखंड मुख्यालय मंे पंचायत सेवकों और मुखिया को इएफएमएस का प्रशिक्षण दिया गया. बीडीओ गौतम प्रसाद साहू ने बताया कि इएफएमएस पद्घति से होनेवाला मनरेगा भुगतान पूरी तरह पारदर्शी होगा. गलत भुगतान की संभावना नहीं होगी. इएफएमएस प्रशिक्षण प्रखंड कंप्यूटर सहायक सुमन प्रताप गांगुली ने दिया. मौके पर जीपीएस विनय कुमार बीपीओ मनीता कुमारी, पंचायत सेवक जनार्दन तिवारी आनंद सिंह, महेश भुइंया, राजंेद्र सिंह, अभिषेक राज हेरेंज, लक्ष्मण मुंडा, बिरसा उरांव, सुनिता देवी, खेमचंद्र पाहन, मुन्नी देवी, गुरुचरण मुंडा आदि उपस्थित थे.