एक हजार महिलाओं को अजोला का प्रशिक्षण
रांची. बाएफ ने रविवार को होटवार स्थित खेलगांव परिसर में एक हजार महिलाओं को अजोला का प्रशिक्षण दिया. समारोह में गव्य विकास विभाग के निदेशक डॉ आलोक पांडेय ने बताया कि दुधारू पशुओं के लिए हरा चारा जरूरी है. बारिश की कमी के कारण हरा चारा तैयार नहीं हो पाता है. अजोला कम बारिश में […]
रांची. बाएफ ने रविवार को होटवार स्थित खेलगांव परिसर में एक हजार महिलाओं को अजोला का प्रशिक्षण दिया. समारोह में गव्य विकास विभाग के निदेशक डॉ आलोक पांडेय ने बताया कि दुधारू पशुओं के लिए हरा चारा जरूरी है. बारिश की कमी के कारण हरा चारा तैयार नहीं हो पाता है. अजोला कम बारिश में भी तैयार होने वाली चारा फसल है. इसके उपयोग से दूध बढ़ता है. इस कार्यक्रम के तहत 10 हजार महिलाओं को चालू वित्तीय वर्ष में प्रशिक्षण देना है. अभी पिछले वित्तीय वर्ष के कार्यक्रम के तहत 16 हजार महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है. इस मौके पर पशुपालन विभाग के निदेशक रजनीकांत तिर्की, नाबार्ड के सीजीएम व बाएफ के पदाधिकारी भी मौजूद थे.