हेथू स्वर्ण रेखा घाट के निर्माण के लिए बैठक

रांची : हेथू स्वर्ण रेखा घाट स्थित मुक्ति धाम के निर्माण के लिए रविवार को घाट परिसर में बैठक हुई. बैठक में घाट पर शेड से लेकर पेयजल व बिजली तक की सुविधा उपलब्ध हो इस पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा नेता कमल किशोर झा ने कहा कि जल्द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 10:04 PM

रांची : हेथू स्वर्ण रेखा घाट स्थित मुक्ति धाम के निर्माण के लिए रविवार को घाट परिसर में बैठक हुई. बैठक में घाट पर शेड से लेकर पेयजल व बिजली तक की सुविधा उपलब्ध हो इस पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा नेता कमल किशोर झा ने कहा कि जल्द ही इसका निर्माण कराया जायेगा. बैठक में सुरेश गोप,संतोष गोप, राजेश कच्छप, उमेश साव, मनसा, सुरेश साहू, गणेश गोप, बबलू, नारायण साहू, शिवनंदन साहू, पार्षद अजीत उरांव सहित हेथू, हराटांड,साकेतनगर,पोखरटोली सहित अन्य इलाके के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. इस मुद्दे पर पुन: 12 जुलाई को सुबह आठ बजे से घाट परिसर में बैठक होगी. मालूम हो कि यह आसपास के लोगों के लिए एक प्रमुख घाट है. जहां सड़क की स्थिति से लेकर पेयजल व बिजली तक की स्थिति खराब है.

Next Article

Exit mobile version