profilePicture

स्टार क्लब व रामगढ़ क्रिकेट क्लब की टीम जीती (खेल)

पुष्कर की तसवीर हैरांची :स्टार क्लब व रामगढ़ क्रिकेट क्लब की टीमें यहां चल रही शहीद सोनाराम महतो क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट अंडर-16 में अपने-अपने मैच जीत लिये. खेले गये पहले मैच में स्टार क्लब की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 152 रन बनाये. टीम की ओर से पुष्कर ने नाबाद 90 रनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 11:04 PM

पुष्कर की तसवीर हैरांची :स्टार क्लब व रामगढ़ क्रिकेट क्लब की टीमें यहां चल रही शहीद सोनाराम महतो क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट अंडर-16 में अपने-अपने मैच जीत लिये. खेले गये पहले मैच में स्टार क्लब की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 152 रन बनाये. टीम की ओर से पुष्कर ने नाबाद 90 रनों की पारी खेली. वहीं आशुतोष ने 16 व अविनाश ने 15 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. रांची सुपर किंग्स की ओर से मनीष, विष्णु व विक्रम ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में खेलते हुए रांची सुपर किंग्स की टीम 132 रन बनाकर सिमट गयी. स्टार क्लब की ओर से पुष्कर व अविनाश ने दो-दो विकेट लिये जबकि, आशुतोष को एक विकेट मिला. खेले गये दूसरे मैच में रामगढ़ की टीम निर्धारित 20 ओवर में 118 रन बनाये. टीम की ओर से रवि ने 36 रन बनाये हैं. जबकि, जयलाल ने 18 व राहुल ने 16 रनों का योगदान दिया. ओरमांझी क्रिकेट क्लब की ओर से उज्जवल, अमित व प्रमोद ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में खेलते हुए ओरमांझी क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवर में 107 रन बना कर सिमट गयी. टीम की ओर से अमित ने 52 रन बनाये. वहीं प्रियांशु ने 22 रनों का योगदान दिया. विकास ने चार विकेट व हर्ष ने दो विकेट लिये.

Next Article

Exit mobile version