व्यवसायी पुत्री का सुराग नहीं
संवाददाता, रांची हिंदपीढ़ी थाना में तिवारी टैंक रोड निवासी व कपड़ा के व्यवसायी इरफान अली की पुत्री का सुराग नहीं मिला है. पुलिस संभावित स्थानों पर छापामारी कर रही है. गौरतलब है कि व्यवसायी ने अपनी नाबालिग (17 वर्ष) पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. नाबालिग इंटर की छात्रा है. अपहरण का आरोप […]
संवाददाता, रांची हिंदपीढ़ी थाना में तिवारी टैंक रोड निवासी व कपड़ा के व्यवसायी इरफान अली की पुत्री का सुराग नहीं मिला है. पुलिस संभावित स्थानों पर छापामारी कर रही है. गौरतलब है कि व्यवसायी ने अपनी नाबालिग (17 वर्ष) पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. नाबालिग इंटर की छात्रा है. अपहरण का आरोप मो कासिफ पर लगाया गया है. मो कासिफ सेंट्रल स्ट्रीट के अलसत्तार अपार्टमेंट के दुसरा तल्ला निवासी अमानुल्लाह का पुत्र है.