रांची : किशोरगंज निवासी कपड़ा व्यवसायी एसएम मुरारका की पत्नी विजया मुरारका (55) से रविवार सुबह 8.30 बजे बाइकर्स गिरोह के अपराधियों ने चेन और कंगन छीन लिये.
घटना के कुछ ही देर बाद विजया मुरारका की सदमे से मौत हो गयी. विजया सुबह पूजा करने दुर्गा मंदिर गयी थी. लौटने के क्रम में किशोरगंज चौक के पास काले रंग की बाइक से आये दो अपराधियों ने उनकी चेन छीन ली. बाद में डरा-धमका पर हाथ से कंगन भी उतरवा लिया.
घटना के बाद विजया मुरारका घर पहुंची और परिजनों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने चाय मांगी. घटना से वह सदमे में थी. चाय पीने के बाद उन्हें हर्ट अटैक आया. सुबह करीब 9.30 बजे उनके घर के नीचे स्थित क्लिनिक में मौजूद दंत चिकित्सक रोहित को परिजनों ने बुलाया.
डॉ रोहित ने उन्हें पंपिंग की, पर उनकी सांस वापस नहीं लौटी. इसके बाद घरवाले उन्हें सेवा सदन ले गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद कई व्यवसायी उनके घर पहुंचे. शाम करीब पांच बजे हरमू मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
किसी महिला के साथ लूटपाट और सदमे से उसकी मौत होने की खबर थाना प्रभारी, डीएसपी, सिटी एसपी या पुलिस कंट्रोल रूम के पास नहीं है. किसी ने पुलिस को रात तक घटना की सूचना नहीं दी है. अगर ऐसी बात है, तो घटना का सत्यापन किया जायेगा. मामले में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.
– प्रभात कुमार, एसएसपी, रांची