राज्य के 202 अंचलों में नहीं हैं अंचल निरीक्षक
रांची : राज्य में 210 अंचल हैं. इनमें से 202 अंचलों मे अंचल निरीक्षक नहीं हैं. यानी 96 प्रतिशत अंचल सीआइ विहीन है. राजस्व कर्मचारी ही अंचल निरीक्षक का कार्य कर रहे हैं. कहीं-कहीं तो सीआइ को कई अंचलों का प्रभार दे दिया गया है. जिस वजह से निरीक्षण के अलावा म्यूटेशन का कार्य प्रभावित […]
रांची : राज्य में 210 अंचल हैं. इनमें से 202 अंचलों मे अंचल निरीक्षक नहीं हैं. यानी 96 प्रतिशत अंचल सीआइ विहीन है. राजस्व कर्मचारी ही अंचल निरीक्षक का कार्य कर रहे हैं. कहीं-कहीं तो सीआइ को कई अंचलों का प्रभार दे दिया गया है. जिस वजह से निरीक्षण के अलावा म्यूटेशन का कार्य प्रभावित हो रहा है. सरकार को राजस्व की भी हानि हो रही है. यही नहीं कई कर्मचारियों को सीआइ की जिम्मेवारी दी गयी है.
रांची जिले में स्थिति और भी खराब है. यहां केवल एक सीआइ से ही काम चल रहा है. खलारी के अलावा जिले के सभी 13 अंचलों में सीआइ नहीं है. रांची में लगभग डेढ़ वर्षो से सीआइ का पद खाली है. यही नहीं जिला भू-अजर्न में कानूनगो का पद भी रिक्त है.
कई कार्य हो रहे हैं प्रभावित : सीआइ का कार्य राजस्व से जुड़े कार्यो का निष्पादन करना है. दाखिल-खारिज के अलावा प्रमाण पत्र जैसे आवासीय, जाति, आय से संबंधित प्रमाण पत्र बनाने कार्य प्रभावित हो रहा है. क्योंकि, इसे बनाने से पूर्व स्थल निरीक्षण का कार्य होता है, यह कार्य सीआइ के जिम्मे होता है. इसके अलावा सरकारी भूमि हस्तांतरण से संबंधित कार्य भी होते हैं जिसके सुपरविजन की जिम्मेवारी सीआइ को ही होती है. स्थल निरीक्षण नहीं होने से रिपोर्ट भी नहीं बन पा रहा है.
रांची जिले में किन अंचलों में नहीं है सीआइ : रांची शहर अंचल, नामकुम, कांके, ओरमांझी, रातू, नगड़ी, मांडर, चान्हो, बुढ़मू