अपर बाजार की दुकान में चोरी करते दो गिरफ्तार
रांची : कोतवाली पुलिस ने अपर बाजार के व्यवसायी अजय कुमार बंका की दुकान में घुस कर चोरी करने के आरोप में शाहिद (पिठोरिया) और सोनू लोहरा (पहाड़ी टोला) को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी रविवार की अहले सुबह करीब 3.30 बजे हुई है. पुलिस ने दोनों के पास से सावल व अन्य सामान […]
रांची : कोतवाली पुलिस ने अपर बाजार के व्यवसायी अजय कुमार बंका की दुकान में घुस कर चोरी करने के आरोप में शाहिद (पिठोरिया) और सोनू लोहरा (पहाड़ी टोला) को गिरफ्तार किया है.
दोनों की गिरफ्तारी रविवार की अहले सुबह करीब 3.30 बजे हुई है. पुलिस ने दोनों के पास से सावल व अन्य सामान बरामद किये हैं. शाहिद ने चोरी की कुछ अन्य घटनाओं ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
कोतवाली इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि अजय कुमार बंका की अपर बाजार में रांची केबल नाम से दुकान है. अजय बंका को राजू कुमार मोदी ने फोन पर सूचना दी कि उनकी दुकान में चोर घुसे हैं. पुलिस ने एक को पकड़ा है.सूचना मिलने पर अजय दुकान पहुंचे. वह पुलिस बल के साथ दुकान के अंदर पहुंचे, जहां दूसरा चोर भी छिपा था. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया.