मैं पूरी कॉमेडी फिल्म नहीं कर सकता: श्रीराम
नयी दिल्ली. ‘बदलापुर’ और ”जॉनी गद्दार” जैसी थ्रिलर के लिए जाने जाने वाले निर्देशक श्रीराम राघवन ने कहा है कि वह कॉमेडी को छोड़ कर अन्य शैलियों की फिल्मों के साथ प्रयोग करने को लेकर तैयार हैं. राघवन ने कहा, ‘मैं निश्चित तौर पर अलग शैली की फिल्में करने की कोशिश करूंगा… मुझे उस तरीके […]
नयी दिल्ली. ‘बदलापुर’ और ”जॉनी गद्दार” जैसी थ्रिलर के लिए जाने जाने वाले निर्देशक श्रीराम राघवन ने कहा है कि वह कॉमेडी को छोड़ कर अन्य शैलियों की फिल्मों के साथ प्रयोग करने को लेकर तैयार हैं. राघवन ने कहा, ‘मैं निश्चित तौर पर अलग शैली की फिल्में करने की कोशिश करूंगा… मुझे उस तरीके की कहानी मिलनी चाहिए. मेरी रुचि थ्रिलरों के प्रति है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे अन्य प्रकार की फिल्में पसंद नहीं है.’ राघवन ने निर्देशक के तौर पर अपने कैरियर की शुरुआत 2004 में आयी फिल्म ‘एक हसीना थी’ से की थी, जिसमें सैफ अली खान और उर्मिला मातोंडकर ने अभिनय किया था. उन्होंने कहा कि वह ‘बडे़ बजट’ की कॉमेडी फिल्मों को छोड़ कर अलग शैली की फिल्में बनाने की कोशिश कर सकते हैं.निर्देशक ने कहा, ‘ कॉमेडी को छोड़ कर अन्य शैलियों की फिल्में करना पसंद करूंगा. मैं पूरी कॉमेडी फिल्म नहीं कर सकता. मैं नहीं समझता कि मैं बडे़ बजट की कॉमेडी फिल्में कर सकता हूं.’