गंदू पानी की हो रही है आपूर्ति
फोटो- 1 गंदा पानी 2- फिल्टर मशीनमुरी जलापूर्ति योजना सिल्ली. मुरी शहरी जलापूर्ति योजना से इन दिनों गंदे पानी की आपूर्ति की जा रही है. जो पानी उन्हें आपूर्ति की जा रही है, उसका रंग पीला है, जिसका उपयोग पीने के रूप में नहीं किया जा सकता. कपड़े व बरतन धोने में ही इसका उपयोग […]
फोटो- 1 गंदा पानी 2- फिल्टर मशीनमुरी जलापूर्ति योजना सिल्ली. मुरी शहरी जलापूर्ति योजना से इन दिनों गंदे पानी की आपूर्ति की जा रही है. जो पानी उन्हें आपूर्ति की जा रही है, उसका रंग पीला है, जिसका उपयोग पीने के रूप में नहीं किया जा सकता. कपड़े व बरतन धोने में ही इसका उपयोग कर रहे हैं. पीने के पानी की व्यवस्था दूसरी जगह से करनी पड़ रही है. वहीं कुछ लोग पानी उबालने के बाद छान कर पीने के रूप में इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, योजना में लगाये गये संप एवं टंकी की सफाई के नाम पर खानापूरी की गयी है. मुरी शहरी जलापूर्ति योजना के संचालन का जिम्मा विभाग ने स्थानीय उभोक्ता समिति को सौंपा है़ समिति के सचिव तुलसी महतो ने बताया कि बरसात के कारण नदी का पानी काफी गंदा है. इसके अलावा फिल्टर सिस्टम में गड़बड़ी के कारण ऐसी स्थिति हुई है़ इसे ठीक कर लिया गया है़ पानी धीरे धीरे साफ हो जायेगा़