एक ही रात तीन जगह चोरी
फोटो 1 काटा गया केबुलकई मीटर केबल काट ले गये अनगड़ा. थाना क्षेत्र में रविवार की रात चोरी की कई घटनाएं हुई. इस संबंध में अनगड़ा थाना में मामला दर्ज कराया गया है़ सिरका पंचायत के रामदगा सामुदायिक भवन में विद्युतीकरण के लिए रखे गये तीन बंडल तार की चोरी हो गयी. चोरों ने भवन […]
फोटो 1 काटा गया केबुलकई मीटर केबल काट ले गये अनगड़ा. थाना क्षेत्र में रविवार की रात चोरी की कई घटनाएं हुई. इस संबंध में अनगड़ा थाना में मामला दर्ज कराया गया है़ सिरका पंचायत के रामदगा सामुदायिक भवन में विद्युतीकरण के लिए रखे गये तीन बंडल तार की चोरी हो गयी. चोरों ने भवन के दरवाजे पर लगे ताला को काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में निरंजन महतो के बयान पर मामला दर्ज किया गया है़ हेसल पंचायत सचिवालय भवन की छत पर लगे चार में से तीन सोलर पैनल की चोरी हो गयी. इस संबंध में मुखिया आशा देवी ने मामला दर्ज कराया है़ इसी तरह जोन्हा चौक में लगे रिलायंस एवं एयरटेल के मोबाइल टावरों से कई मीटर केबुल तार की चोरी कर ली गयी है. चोरों ने टावर के ऊपर चढ़ कर केबुल तार काटा, जिससे पूरे क्षेत्र में मोबाइल सेवा ठप हो गयी है.