ट्रक के चालक व मालिक के खिलाफ प्राथमिकी
खूंटी. तीन जुलाई को खूंटी से खाद लदा एक ट्रक (जेएच01बीइ-5441) जब्त किया गया था. इस मामले में जिला कृषि पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट के बाद सोमवार को खूंटी थाना में ट्रक चालक बाबूलाल उरांव (खलारी निवासी) सहित ट्रक के मालिक पर मामला दर्ज कराया है. चालक ने पुलिस को बताया कि खाद बंगाल से […]
खूंटी. तीन जुलाई को खूंटी से खाद लदा एक ट्रक (जेएच01बीइ-5441) जब्त किया गया था. इस मामले में जिला कृषि पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट के बाद सोमवार को खूंटी थाना में ट्रक चालक बाबूलाल उरांव (खलारी निवासी) सहित ट्रक के मालिक पर मामला दर्ज कराया है. चालक ने पुलिस को बताया कि खाद बंगाल से अवैध रूप से खूंटी लाया जा रहा था.