रांची : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सर्विसेस परीक्षा में कडरू रांची की मेघा भारद्वाज ने 546 वां रैंक प्राप्त किया है. इनके पिता मोहनजी दुबे विजया बैंक में क्लर्क हैं. मां का नाम माधुरी दुबे है. अपने पहले ही प्रयास में इस परीक्षा में उत्तीर्ण होनेवाली मेघा ने 10 वीं की परीक्षा बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल से, 12वीं की परीक्षा डीएवी कपिलदेव से तथा ग्रेजुएशन की पढ़ाई संत जेवियर्स कॉलेज रांची से की. इन्होंने वर्ष 2014 में भारतीय वन सेवा में ऑल इंडिया में छठा स्थान प्राप्त किया था.
कडरू की मेघा भारद्वाज को मिला 546 वां रैंक (तसवीर ट्रैक पर है)
रांची : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सर्विसेस परीक्षा में कडरू रांची की मेघा भारद्वाज ने 546 वां रैंक प्राप्त किया है. इनके पिता मोहनजी दुबे विजया बैंक में क्लर्क हैं. मां का नाम माधुरी दुबे है. अपने पहले ही प्रयास में इस परीक्षा में उत्तीर्ण होनेवाली मेघा ने 10 वीं की परीक्षा […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है