देहरादून. रातभर उत्तराखंड में जमकर बरसे बादलों ने नैनीताल में दो लोगों की जान ले ली. प्रशासन ने नदियों और झीलों के किनारे रहने वालों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग द्वारा दी गयी भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए नैनीताल, देहरादून और हरिद्वार समेत कई जिलों में स्कूल बंद रहे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नैनीताल में भारी बारिश के कारण एक पेड़ के गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दूसरे व्यक्ति की मौत जिले में रामनगर के पास एक नदी को पार करने की कोशिश के दौरान हुई. माल रोड-बिरला स्कूल मार्ग पर भारी वर्षा की वजह से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. भू-स्खलन के कारण मलबा माल रोड तक आ गया है और इस भू-स्खलन ने रास्ते में आये तकरीबन दर्जनभर मकानों को बुरी तरह प्रभावित किया है. हालांकि, भू-स्खलन के मलबे से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. नियंत्रण कक्षों को अलर्ट पर रखा गया है और सभी सरकारी कर्मचारियांे की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से मंगलवार तक के लिए रद्द कर दी गयी हैं. कुमाउं क्षेत्र में पानी और बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है. देहरादून में मौसम अधिकारी ने बताया कि नैनीताल में 120 मिमी, हल्द्वानी में 110 मिमी, देहरादून में 83.7 मिमी, रुड़की में 79 मिमी, मसूरी में 60 मिमी और पिथौरागढ़ में 51.6 मिमी वर्षा दर्ज की गयी है. चमोली और उत्तरकाशी जैसे ऊंचे इलाकों में कम वर्षा हुई है जिससे बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री यात्रा अभी तक अप्रभावित हैं.
उत्तराखंड में भारी बारिश से दो की मौत, अलर्ट
देहरादून. रातभर उत्तराखंड में जमकर बरसे बादलों ने नैनीताल में दो लोगों की जान ले ली. प्रशासन ने नदियों और झीलों के किनारे रहने वालों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग द्वारा दी गयी भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए नैनीताल, देहरादून और हरिद्वार समेत कई जिलों में स्कूल बंद रहे. आधिकारिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement