एजेंसियां, नयी दिल्लीकेंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार का नया मोटर वाहन विधेयक संसद के आगामी मॉनसून सत्र में पेश करने की योजना है. गडकरी ने कहा कि हमारी सड़क परिवहन एवं सुरक्षा विधेयक संसद के आगामी सत्र में पेश करने की योजना है. राज्यों की इस आशंका के बारे में पूछे जाने पर कि नया विधेयक उनके प्रशासनिक तथा वित्तीय शक्तियों का अतिक्रमण करेगा. मंत्री ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. वह राज्यों के बीच सहमति बनाने को लेकर अपनी ओर से भरसक कोशिश कर रहे हैं.नया सड़क परिवहन एवं सुरक्षा विधेयक में यातयात नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कड़े प्रावधान के प्रस्ताव हैं. इसमें कुछ परिस्थितियों में एक बच्चे की मौत होने पर तीन लाख रुपये तक जुर्माने के साथ न्यूनतम सात साल तक की कैद का प्रस्ताव है. साथ ही, ड्राइविंग नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माने का प्रस्ताव किया गया है. गडकरी ने कहा कि नये कानून के अमल में आने के साथ यह क्षेत्र में पारदर्शिता लाने के साथ गड़बडि़यों पर अंकुश लगाकर क्षेत्र को दुरुस्त करेगा. उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय क्षेत्र से सकल घरेलू उत्पाद में कम-से-कम दो प्रतिशत योगदान को लेकर प्रतिबद्ध है. इसके जरिये दुर्घटना में 50 प्रतिशत से अधिक कमी लाने का लक्ष्य रखा गया है.
नया मोटर विधेयक मॉनसून सत्र में : गडकरी
एजेंसियां, नयी दिल्लीकेंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार का नया मोटर वाहन विधेयक संसद के आगामी मॉनसून सत्र में पेश करने की योजना है. गडकरी ने कहा कि हमारी सड़क परिवहन एवं सुरक्षा विधेयक संसद के आगामी सत्र में पेश करने की योजना है. राज्यों की इस आशंका […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है