बाजारटांड़ में सोनाडूबी नदी पर डायवर्सन पुल टूटा

खलारी. सोमवार की रात हुई भारी बारिश में खलारी कोयलांचल की सूरत बिगाड़ गयी है. बारिश के कारण सड़कें छोटे छोटे तालाब में तब्दील हो गयी है. खलारी बाजारटांड़ स्थित सोनाडूबी नदी पर बना डायवर्सन पुल टूट गया, जिसके कारण बाजारटांड़ का संपर्क केडी मुख्य बाजार से कट गया. अब बाजारटांड़ के लोग पांच किमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 7:04 PM

खलारी. सोमवार की रात हुई भारी बारिश में खलारी कोयलांचल की सूरत बिगाड़ गयी है. बारिश के कारण सड़कें छोटे छोटे तालाब में तब्दील हो गयी है. खलारी बाजारटांड़ स्थित सोनाडूबी नदी पर बना डायवर्सन पुल टूट गया, जिसके कारण बाजारटांड़ का संपर्क केडी मुख्य बाजार से कट गया. अब बाजारटांड़ के लोग पांच किमी की अतिरिक्त दूरी तय कर केडी बाजार सहित अन्य जगहों पर जा रहे हैं. पुल टूट जाने के कारण स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हुई. वहीं केडी ओवरब्रिज के पास सड़क तालाब में तब्दील हो गयी. साथ ही धमधमियां, करकट्टा, केडी तथा डकरा में सड़कें कीचड़ में तब्दील हो गयी हैं. बारिश के कारण एनके एरिया के कोयला खदानों में भी काम प्रभावित हुआ है. खदानों के हॉल रोड तथा ट्रांसपोर्टिंग रोड कीचड़ में तब्दील हो गये.

Next Article

Exit mobile version