महिला की दो बच्चों के साथ रहस्यमय परिस्थिति में जलकर मौत

संवाददाता, जमुईजिले के मलयपुर थाना अंतर्गत गढ़वा कटौना गांव में एक महिला की उसके दो बच्चों के साथ सोमवार को उसके घर के भीतर रहस्यमय स्थिति में जलकर मौत हो गयी. थाना प्रभारी नवनीत कुमार ने बताया कि मृतकों में अभिमन्यु सिंह की पत्नी रजनी देवी (27), तीन वर्षीय पुत्र आरभ कुमार और एक 11 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 7:04 PM

संवाददाता, जमुईजिले के मलयपुर थाना अंतर्गत गढ़वा कटौना गांव में एक महिला की उसके दो बच्चों के साथ सोमवार को उसके घर के भीतर रहस्यमय स्थिति में जलकर मौत हो गयी. थाना प्रभारी नवनीत कुमार ने बताया कि मृतकों में अभिमन्यु सिंह की पत्नी रजनी देवी (27), तीन वर्षीय पुत्र आरभ कुमार और एक 11 माह की बेटी शामिल हैं. उन्हांेने बताया कि पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है. नवनीत ने बताया कि इस हादसे के बाद से रजनी देवी के पति अभिमन्यु सिंह सहित घर के अन्य परिजन फरार हैं. मृतका के भाई राहुल कुमार ने अपनी बहन और उनके बच्चों को उसके ससुरालवालों की ओर से प्रताडि़त कर मार डालने का आरोप लगाया है. वहीं, उसके ससुरालवालों ने रजनी पर बच्चों के साथ खुदकुशी करने का दावा किया है. बांका जिले के अमरपुर थानांतर्गत मझौनी गांव निवासी रजनी की शादी चार साल गढ़वा कटौना निवासी अभिमन्यु के साथ हुई थी. रजनी के मायकेवालों का आरोप है कि ससुरालवाले प्रताडित करते थे. उसे जलाकर मार डाला गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की ओर से मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version