लाल प्रतियोगिता में राजा केसरी चयनित

फोटो 1 खुशी में राजा को मिठाई खिलाती उसकी छोटी बहन डकरा . डकरा दमड़ी कांप्लेक्स निवासी व्यवसायी रघुवीर साव का पुत्र राजा केसरी का चयन सीसीएल की लाल प्रतियोगिता परीक्षा में हुआ है. राजा डीएवी खलारी से दसवीं की परीक्षा पास की है. सीसीएल की योजना के अनुसार राजा को अब सीसीएल प्रबंधन डीएवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 8:04 PM

फोटो 1 खुशी में राजा को मिठाई खिलाती उसकी छोटी बहन डकरा . डकरा दमड़ी कांप्लेक्स निवासी व्यवसायी रघुवीर साव का पुत्र राजा केसरी का चयन सीसीएल की लाल प्रतियोगिता परीक्षा में हुआ है. राजा डीएवी खलारी से दसवीं की परीक्षा पास की है. सीसीएल की योजना के अनुसार राजा को अब सीसीएल प्रबंधन डीएवी गांधी नगर रांची में अपने खर्च पर पढ़ायेगा. 12वीं के बाद उसे इंजीनियरिंग की परीक्षा के लिए भी सीसीएल मदद करेगी. राजा के चयन होने पर डकरा व्यवसायी संघ ने हर्ष व्यक्त किया है. ज्ञात हो कि मोहननगर निवासी विवेक कुमार मेहता का भी चयन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version