शिक्षा से ही सकारात्मक बदलाव : बिशप जोहन डांग

फोटो सुनील – बेथेसदा बीएड कॉलेज में नयी छात्राओं का स्वागतरांची. बेथेसदा वीमेंस टीचर्स ट्रेनिंग (बीएड) कॉलेज में सोमवार को नयी छात्राओं का स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि जीइएल चर्च के मोडरेटर बिशप जोहन डांग ने कहा कि छात्राएं अच्छी तरह पढ़ें और भविष्य में शिक्षिका बन कर विद्यार्थियों का अच्छा मार्गदर्शन करें. शिक्षा ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 8:04 PM

फोटो सुनील – बेथेसदा बीएड कॉलेज में नयी छात्राओं का स्वागतरांची. बेथेसदा वीमेंस टीचर्स ट्रेनिंग (बीएड) कॉलेज में सोमवार को नयी छात्राओं का स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि जीइएल चर्च के मोडरेटर बिशप जोहन डांग ने कहा कि छात्राएं अच्छी तरह पढ़ें और भविष्य में शिक्षिका बन कर विद्यार्थियों का अच्छा मार्गदर्शन करें. शिक्षा ही दुनिया में सकारात्मक बदलाव ला सकता है. उन्होंने कहा कि मूल्य आधारित शिक्षा सामाजिक परिवर्तन में महती भूमिका निभाता है. जीवन में सफलता दिलाता है. साथ ही बुराइयां व कुरीतियां भी दूर रखता है. छात्राओं ने प्रार्थना गीत व स्वागत गीत प्रस्तुत किया. प्राचार्या डॉ आशीषन टिड़ू ने सभी का स्वागत किया. मौके पर डॉ सेतेंग आइंद, शीला मिंज, उत्तरा रॉय, शोभा टुडू, दीपशिखा बखला, माला रानी एक्का आदि मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version